October 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के लिए पाठक सर्वाेपरि है एवं पाठकों के लिए एक उपयोगी पहल के रूप में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा वर्ष 2024 का कैलेण्ड़र प्रकाशित किया गया है। जिसमें समस्त उपयोगी दिनांकों, तिथियों, त्यौयारों, व्रतों, मुहुर्त, बैंक अवकाश, स्कूल अवकाश, राजकीय अवकाश आदि की सम्पूर्ण जानकारी समावेशित की गई है। घरों व दुकानों में वर्ष भर उपयोगी व जरूरी वस्तु के रूप में काम आने वाले इस कैलेंडर के प्रकाशन में टाइम्स के सहयोगी टी.एम. ज्वैलर्स, बीकानेर, राजविलास मैरीज पैलेस एवं हरिओम तावणियां बने है। इनके सहयोग से इस कैलेण्ड़र का प्रकाशन किया गया है एवं क्षेत्र के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। टाइम्स द्वारा 12 हजार कैलेंडर का प्रकाशन करवाया गया है और शहर के बाजार, मंडी, घूमचक्कर, सरदारशहर रोड़ आदि क्षेत्रों की सभी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इसका वितरण किया जाएगा। टाइम्स के प्रबधंक विशाल स्वामी ने बताया कि टाइम्स के सम्मानित पाठकों की सेवा में लगातार संलग्न रहने का प्रयास श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का है। टाइम्स द्वारा समय समय पर विभिन्न आयोजनों के साथ साथ इस प्रकार के प्रकाशन भी दैनिक जीवन में टाइम्स की उपयोगिता को और अधिक प्रभावी कर सकेगा। इस कैलेण्डर में दूध का हिसाब, अखबार का हिसाब, मुख्य तिथियां आदि के कालम भी रखे गए है जिससे यह आम जीवन में और अधिक उपयोगी साबित हो सकें। गत वर्ष अति उपयोगी कैलेण्डर का पूरे क्षेत्र में वितरण किया गया जिसके कारण इस वर्ष भी अनेक पाठकों ने कैलेण्डर के विषय में फोन पर या कार्यालय में संपर्क कर जानकारी भी ली। कैलेण्डर का इंतजार अब समाप्त हुआ व उपयोगी कैलेण्डर का वितरण नए साल में शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।