श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसंबर 2023। अयोध्या मन्दिर में 22 जनवरी को होने वाले राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में उत्साह का माहौल बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हर घर में रामज्योति जलाने व दीपावली की तरह मनाने का आह्वान किया है। ऐसे श्रीडूंगरगढ़ में उल्लास का माहौल व रामभक्त परिवारों द्वारा तैयारियां भी की जाने लगी है। आज अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप आए पीले चावल कस्बे के मोमासर बास के ठाकुरजी मंदिर पहुंचाए गए। यहां श्रद्धालुओं ने रामसीता की झांकी सजाई व गाजे बाजे के साथ पवित्र चावल के साथ शोभायात्रा निकाली। महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया व भजनों पर झूमते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा हनुमानजी मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए पुन: ठाकुरजी मंदिर पहुंची। अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। मंदिर में पवित्र चावल का विधि विधान से पूजन किया गया और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
गांव बिग्गा पहुंचे पवित्र चावल, किया पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में अयोध्या से आए पवित्र चावल पहुंचे तो ग्रामीण श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। यहां ठाकुरजी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के चावलों का पूजन किया गया। मंदिर प्रागंण में जयकारे गूंज उठे और सभी ने 22 जनवरी को घरों में उत्सव मनाने की बात कही। आयोजन में ओमप्रकाश, नेमाराम, लक्ष्मीनारायण, मानकचंद, पुरूषोत्तम, गोपाल सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें।