October 9, 2024

कल से पवित्र अक्षत का घर-घर होगा वितरण, गाजे-बाजे के साथ प्रताप बस्ती पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसबंर 2023। आज 2023 का अंतिम दिन है और नए साल के पहले दिन से अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का वितरण घर घर प्रारंभ होगा। नागरिक उत्साह के साथ इन पवित्र अक्षतों का इंतजार भी कर रहें है। विहिप सदस्यों ने बताया कि गांवो में अक्षत पहुंचा दिए गए है व शहर में भी मंदिरों के पहुंचाने के साथ विभिन्न टोलियों को ये रामकाज करने की जिम्मेदारी दी गई है। कस्बे के सभी मोहल्लों में नागरिकों में उत्साह है और आज बिग्गाबास के गणेश मंदिर से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से अक्षत प्रताप बस्ती के हनुमान मंदिर पहुंचे है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया और जमकर जयकारे लगाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गाजे बाजे के साथ भगवा ध्वज लेकर प्रताप बस्ती पहुंचे पवित्र अक्षत।

कैबिनेट मंत्री को दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणकरणसर विधायक के जिले से कैबिनेट मंत्री बनने पर श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने जयपुर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। सुथार ने शॉल ओढ़ाकर फूल माला पहनाई। इस दौरान नवरत्न राजपुरोहित, गोपाल शास्त्री, किशन सुथार व भारत सुथार ने गोदारा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुथार सहित भाजपाई पहुंचे जयपुर, कैबिनेट मंत्री गोदारा को दी बधाई।

रोचक मुकाबले में जमकर खेलें खिलाड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्या फाउंडेशन द्वारा लखासर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी जमकर खेले। प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन लखासर व समंदसर के बीच कड़ा रोमांचक मुकाबले में समंदसर ने मैच जीत लिया। फाउंडेशन के प्रवीण गुसाई ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आदर्श गांव योजना के तहत स्वस्थ भारत के थीम कप का 18 राज्यो के 200 गांवो में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 23 जनवरी 2024 तक चलेगा। इन प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चुनाव कर दिल्ली में आयोजित खेल में खेलने का मौका मिलेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में हुआ रोमांचक मुकाबला।

क्रिकेट विजेता का खिताब जीता बेरासर ने, जाखासर रहा उपविजेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जाखासर पुराना में बांयाजी क्रिकेट क्लब स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में सेमीफाइनल बेरासर व जाखासर पुराना के बीच खेला गया। जिसमें बेरासर विजयी रहा और जाखासर पुराना द्वितीय स्थान पर रहा। विजय टीम को समाजसेवी तोलाराम जाखड़ सहित रामेश्वरलाल स्वामी, सुरेश कुमार मेघवाल, ओमप्रकाश नाई, आसुसिह, तेजमाल सिंह, मांगुसिह, गुलाब सिंह, लिछमण सिंह शेखावत, पन्नाराम मेघवाल, हरिराम मेघवाल, गोविंद गोदारा, गज्जूसिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजेताओं को किया सम्मानित।

 

error: Content is protected !!