श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। रविवार को जिले मात्र 30 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए इनमे एक 21 वर्षीय युवक कस्बे के मोमासर बास वार्ड 9 में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। बता देवें आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बम्पर वैक्सीनेशन होगा और चिकित्सा विभाग 14 स्थानों पर टीकाकरण कैम्प आयोजित करेगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कालूबास यूपीएचसी में कोवैक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, गांव आड़सर, लखासर, कुंतासर, इंदपालसर हीरावतान, केऊ, सोनियासर शिवदानसिंह, लिखमीसर दिखनादा, टेऊ, दुसारणा पिपासरिया, नारसीसर, पुनरासर में कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएगें। आर्य ने सभी नागरिकों से टीकाकरण करवाने की अपील की है। बता देवें 45 प्लस नागरिक इन स्थानों पर कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगवा सकेंगे। नागरिक कोविशिल्ड कि दूसरी डोज प्रथम डोज लगने 84 दिन बाद लगवाएं। कोरोना जांच शिविर में सैम्पल आज तीन स्थान मोमासर, तोलियासर, उदरासर में लिए जाएंगे।
Leave a Reply