श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज रिकॉर्ड टीकाकरण सम्पन्न होगा जो क्षेत्र में 32 स्थानों पर किया जाएगा। 18 प्लस को 20 स्थानों पर तथा 45 प्लस को 12 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रीडूंगरगढ़ में बिना ऑन लाइन बुकिंग के “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा जिसमें नागरिक अपना आधार कार्ड लेकर टीकाकरण स्थल पर पहुंचे व अपना टीका लगवाए। आज सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में 18 प्लस को कोविशिल्ड के 200 डोज, यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में 18 प्लस को कोवैक्सिन के 150 डोज लगाएं जाएंगे। गांव सत्तासर, जालबसर, धीरदेसर पुरोहितान, लिखमादेसर, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर गुसाईसर, केऊ, धनेरू, सोनियासर शिवदानसिंह, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर उत्तराडा, देराजसर, पुंदलसर, झंझेऊ, जोधासर, गुसाईंसर बड़ा, डेलवां में 18 प्लस को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा कोवैक्सिन का पहला डोज लगेगा। इसके अतिरिक्त श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर 45 प्लस को कोवैक्सिन का दूसरा डोज 100 नागरिकों को लगाया जाएगा। गांव मोमासर, उदरासर, कुंतासर, बिग्गा, बाना, ऊपनी, सांवतसर, दुलचासर, लखासर, शेरुणा, पुनरासर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा कोविशिल्ड के पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा। पूरे क्षेत्र में कुल 300 ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग वाले टीके तथा 3940 नागरिकों को ऑन स्पॉट बुकिंग से पहला डोज तथा 760 नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जाएगा।