April 26, 2024

मोहन पुनिया बने श्रीडूंगरगढ़ का गौरव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 मई, 2019। आज श्रीडूंगरगढ़ तहसील का हर नागरिक गौरव का अनुभव कर रहा है। हो भी कैसे नही हमारे श्रीडूंगरगढ़ का 18 वर्षीय युवा मोहन पुनिया ने युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभरे है। मोहन पुनिया बेसबॉल खिलाड़ी है और साधारण किसान परिवार के बेटे है। दिल्ली में हुए ट्रायल के बाद अमेरिका सरकार ने इन्हें 10 वर्ष का वीज़ा देकर अपने देश मे बेसबॉल खेलने आमंत्रित किया है। पुनिया श्रीडूंगरगढ़ स्थित राजकीय रूपादेवी मोहता विद्यालय में कक्षा 12 में कला संकाय के विद्यार्थी है। अमेरिका के राष्ट्रीय खेल बेसबाल को बढावा देने के लिए अमेरिका के प्रमुख बेसबाल क्लब फिएसटा विंटर लीग द्वारा विश्व के विकासशील देशों में प्रमोशनल इवेंट किए जा रहे है एवं चयनित खिलाडियों को दस वर्ष तक अमेरिका का वीजा देकर खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में भारत भर से खिलाडियों का चयन करने के लिए दिल्ली में उभरते हुए खिलाडियों का ट्रायल लिया गया एवं इस ट्रायल में पूरे भारत से बेसबॉल के 8 श्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया गया। ट्रायल में पूनियां सहित 2 खिलाड़ियों का चयन अमेरिका में एफडब्ल्यूएल क्लब में खेलने के लिए सलेक्शन किया। इस टूर्नामेंट में मोहन पुनिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया व अपना स्थान सुनिश्चित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ सहित उनके गांव में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है उनकी सफ़लता को लेकर। उनके पैतृक गांव मोमासर में आज बच्चा-बच्चा उनकी सफलता से प्रेरणा ले रहा है। मोहन के कोच नरेन्द्र कुमार ने कहा कि एक छोटे से किसान परिवार के लड़के का ये सफर आसान नही था परंतु मोहन की लग्न, कड़ी मेहनत से ये संभव हो सका है कि ये इस मुकाम तक पहुंच सके है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोहन पुनिया के पिता शंकरलाल पुनिया गांव मोमासर साधारण कृषि कार्य करते है व माता पीता देवी गृहणी है। दोनों अनपढ़ अभिभावको ने बच्चे की सफलता का सपना देखा और वह सच्च भी हुआ। पुनिया कहते है मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है। मेरे पिता ने कड़ी मेहनत से मेरी खेल संबंधी जरूरतें पूरी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के लिंक अपने मोबाईल में पाने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लीक कर वाटसअप ग्रुप से जुडें – https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!