श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2022। शुक्रवार को तोलियासर जा रहें युवक सांवरमल पुत्र औंकारमल सुथार की हत्या के प्रकरण में आज दिनभर पुलिस प्रशासन में गहमागहमी रही। कार्यवाहक थानाधिकारी बीरबल मील ने बताया कि एडिशनल एसपी सुनिल कुमार व सीओ दिनेश कुमार के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल भगवानाराम व एएसआई रविन्द्र की अगुवाई में दो टीमों का गठन किया गया है। दोनों टीमें मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है तथा मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। बता देवें हत्या की इस घटना की नींदा करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के जन जन ने एक स्वर विरोध किया था। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो दिन का समय मांगा था और ये समय सोमवार को पूरा हो जाएगा। सांवरमल के परिजन घटना से बुरी तरह से आहत है व न्याय की मांग कर रहें है।