श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2020। क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शामिल कस्बे के हनुमान धोरा मंदिर में अज्ञात चोर ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। चोर मंदिर में आया और आगे से पानी पीकर मंदिर के पीछे गया। वहां स्थित एक कैमरा तोड़ कर अपने साथ ले गया व एक को तोड़ने का प्रयास किया जिससे उसे लटका कर छोड़ दिया। आज पूजारी श्रीभगवान मंदिर के पीछे गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पाया कि 2 कैमरे तोड़ने का प्रयास चोर ने किए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर फ़ोटो टाइम्स को देते हुए नागरिकों से इस अज्ञात चोर को पहचानने की अपील भी की है।
गत 2 अगस्त को हुई इस घटना की जानकारी पूजारी द्वारा पुलिस को भी दी गई है और इस अज्ञात युवक की तलाश करने की गुहार लगाई गई है।