श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 अगस्त 2020। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। मेघवाल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी होने से पहले मेघवाल के कोरोना संक्रमित होने एवं नहीं होने की अटकलों के कारण मीडिया में काफी असमंजस का माहौल रहा। मेघवाल के निजी सचिव अंशु भारद्वाज ने 6 अगस्त की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोरोना नेगीटीव होने एवं गले में तकलीफ के कारण एम्स में भर्ती होने की जानकारी बीकानेर मीडिया को दी। लेकिन बाद में मेघवाल के पुत्र रविशेखर ने उनकी द्वितीय रिपोर्ट में 8 अगस्त को कोरोना संक्रमित आने की जानकारी दी है। मेघवाल की दुसरी रिपोर्ट की पुष्टी होने के बाद अब हर और मेघवाल के शिघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही है। वहीं कई लोग मेघवाल द्वारा पूर्व में भाभीजी पापड़ के प्रचार के दौरान कोरोना से लडने में पापड की उपयोगिता बताने पर आज व्यंग्य कस रहे है। सोशल मीडिया पर भी मेघवाल का कोरोना संक्रमित होना छा गया है। मेघवाल से पहले गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके है। वहीं राजस्थान में सांसद हनुमान बेनिवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी पहले कोरोना संक्रमित हो चुके है।