श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों की शाखाओं में कृषि ऋण सहित व्यापारिक कार्यों के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में इन बैंक शाखाओं में कोरोना भी अपनी पहुंच कर रहा है। जहां कुछ दिन पूर्व श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय स्थित बैंक आफ बडौदा में एक कार्मिक के संक्रमित होने के बाद हुई जांचों में आठ और कार्मिक संक्रमित मिले थे। इसी आंकड़े को देखते हुए खौफजद होने की बात यह है कि शनिवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया की घूमचक्कर शाखा के ब्रांच मैनेजर एवं मुख्य बाजार के अमीर पट्टी स्थित मरूधर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा के ऋण संबधी प्रभारी कार्मिक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। हालांकि प्रशासन इन बैंक शाखाओं के अन्य कार्मिकों की जांचें करवाने एवं बैंकों को सैनेटाईज करवाने के बाद ही इन बैंकों में सामान्य लेन देने करने की अनुमति देने की तैयारी कर रहा है। लेकिन बैंक शाखा में शुक्रवार तक ये कोरोना संक्रमित कार्मिक ने सहजता के साथ अपना कार्य किया था एवं सभी से मिले भी थे। ऐसे में इन बैंकों में जाने वाले क्षेत्रवासियों को जागरूक होकर आगामी सोमवार को राजकीय चिकित्सालय में लगने वाले कोरोना जांच शिविर में अपने सैम्पल देने चाहिए। मरूधर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिक की पत्नी गांव बिग्गा के राउमावि में बतौर शिक्षिका नियुक्त है एवं वो पूर्व में ही कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हो चुकी है।