श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। क्षेत्र में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से क्षेत्रवासी चिंतित है लेकिन साथ ही क्षेत्र के लिए राहत की खबर यह है कि संक्रमितों के नेगेटिव होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। तेरांपथ भवन ऊपरलो में बनाए गए कोविड सेंटर के प्रभारी डा. एस.के. बिहानी ने बताया कि शुक्रवार को हुए जांच शिविर में दस कोरोना संक्रमितों के कोविड सेंटर से रिपीट सेम्पल लिए गए थे। इनमें से छह जने नेगेटिव आ गए है। अब इन छह लोगों को कोविड सेंटर से अपने घर भेज कर होम क्वारेंटाईन किया जाएगा। कोविड सेंटर में दस ही संक्रमित ही थे एवं इनमें छह नेगेटिव होने पर अब चार ही बचे थे। लेकिन दूसरी और शनिवार को दिन में आए पांच कोरोना संक्रमित में से चार नए संक्रमितों को भी कोविड सेंटर पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में कोविड सेंटर में पुन: कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 8 पर पहुंच गई है।