वर्दी की दादागिरी, नाबालिग के परिवार को धमकाया, आप सुने वायरल ऑडियो श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर…..जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जुलाई 2019। जिले में पुलिस द्वारा “आमजन में विश्वास व अपराधी में डर” को धत्ता बताते हुए एक पुलिस कर्मी की हरकत ने आज एक बार फिर पूरे महकमे को शर्मसार किया। आज पुलिस पर आम जन का विश्वास उठ जाए ऐसा वाकया जिले में सामने आया है। जिले का नोखा थाना हाल ही में सीओ महमूद खां के रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद चर्चा में रहा है। आज एक बार फिर नोखा थाना चर्चा में है। आज थाने के एएसआई सुरेश कुमार यादव ने नाबालिक को भगाने के अपराधी को पकड़ने की बजाय लड़की के परिवार को अपमानित करते हुए जोरदार धमकाया। सुरेश यादव ने परिवार जनों को हवालात में डालने व एसपी, आईजी तक जाने पर भी उनकी रेल बनाने की धमकी दी। एएसआई का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आप भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर सुनिए एएसआई का शर्मनाक ऑडियो।