बेलगाम दौड़ती पिकअप ने मारी बछड़े को टक्कर, युवक की तत्परता ने पहुंचाया बीकानेर अस्पताल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2023। क्षेत्र में बेलगाम दौड़ती पिकअप गाड़ियों से आए दिन दुघर्टनाएं सामने आती है। बुधवार को एक बेलगाम दौड़ती पिकअप ने गांव गुसाईंसर बड़ा की श्रीकृष्ण गौशाला के पास एक बछड़े को टक्कर मार दी और तेज गति से गाड़ी भगाकर दौड़ने की फिराक में था। तभी पीछे से आ रहें गांव के युवक भागीरथ ने पिकअप के नंबर नोट कर लिए और तुरंत श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिकायत की। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की और गाड़ी नबंर के आधार पर मालिक का पता लगाकर चालक को सीधे थाने बुला लिया। थाने में पिकअप चालक ने दुबारा से इतनी तेज गति में पिकअप नहीं दौड़ाने का संकल्प लिया और 5100 रूपए का दंड भुगतान किया। युवक ने घायल बछड़े को ईलाज के लिए वेटेनरी हॉस्पीटल बीकानेर पहुंचाया और वहां चिकित्सकों ने उसका ईलाज प्रांरभ कर दिया। ग्रामीणों में इस वाकये की चर्चा रही और सभी ने आगे से तेज गति के कारण दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाली पिकअप के नबंर पुलिस को मुहैया करवाने का संकल्प लिया। एसआई बलवीर सिंह ने कहा कि अधिक तेज गति में गांवो के रास्तों पर दौड़ती पिकअप द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस भी चिंतित है और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई के प्रयास भी किए जाते है। नागरिक जागरूक होने की जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत जानकारी जरूर देवें। गौशाला संचालक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि इससे अनेक पिकअप संचालकों को सबक मिल सकेगा और वे गौवंश को देखकर गति को कंट्रोल कर सकेगें।