गौसेवा की दो खबरें, पढ़ें आप भी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2025। पढ़ें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से गौसेवा की दो खबरें।

गौशाला में किया लापसी भंडारा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सर्दियों में गौवंश को पोष्टकिता देने एवं मल मास में अपना धार्मिक दायित्व निभाते हुए क्षेत्र में गौमाताओं के लिए लापसी भंडारे का क्रम जारी है। क्षेत्र के गांव जैसलसर की शिवशक्ति गौशाला सेवा समिति में भी यह पहल शुरूकी गई है एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से प्रयास कर गौशाला में सेवारत करीब 250 गौवंश को मीठी लापसी का भंडारा करवाया। इस दौरान गांव के रेवंतसिंह, भेराराम चाहर, मांगीलाल सुथार, किशनाराम चाहर, नौरंग चाहर, मनीष गिरी जैसलसर, किशन सिंह,  मुन्नीनाथ जोगी, ओमप्रकाश चाहर, दिनेश चाहर आदि ने श्रमदान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में की मीठी लापसी की भंडारासेवा।

श्रीडूंगरगढ़ के व्यवसायिक परिवार ने पैतृक गांव में गौसेवा हेतु की 36 बीघा भूमि दान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घुमचक्कर पर कृषि आदानों से संबंधित व्यवसाय करने वाले दिवंगत मूलाराम गोदारा के परिवार ने अपने पैतृक गांव श्रीगंगानगर के रामपुर न्योला में गौसेवा के लिए 36 बीघा 6 बिस्वा भूमि गौशाला को दान दी है। परिवार ने अपनी भूमि तहसीलदार लूणकरणसर व सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र धतरवाल की मौजूदगी में गौशाला समिति को सौंप दी। इस मौके पर गोदारा परिवार नाथूराम पुत्र जालूराम गोदारा, काशीराम पुत्र मनफुलराम गोदारा, आसाराम पुत्र गणपतराम गोदारा, भागीरथ पुत्र रावतराम गोदारा उपस्थित रहें। गौशाला समिति सहित अधिकारियों ने गौवंश के लिए भूमि दान की सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा परिवार ने अपने पैतृक गांव में गौशाला को दान की 36 बीघा भूमि।