श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2025। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की 5 खास खबरें एक साथ, एक नजर में, देखें सभी फोटो भी।

श्रीडूंगरगढ़ के सात प्रतिभागियों ने प्राप्त किए शत प्रतिशत अंक, धार्मिक परीक्षा में पार किया पहला चरण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाई जा रही अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता के प्रथम चरण का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। प्रतियोगिता के इकाई संयोजक पवन सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर में 2603 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं इनमें से 445 प्रतिभागी द्वितीय चरण हेतु चुने गए है। अणुव्रत समिति मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खिची ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से भी इस परीक्षा में 50 संभागियों ने भाग लिया था एवं इन सभी 50 संभागियों को समिति अध्यक्ष सुमति कुमार पारख के आर्थिक सहयोग से पुस्तकें एवं प्रश्न पुस्तिका निशुल्क प्रदान की गई थी। इन 50 संभागियो में से 7 संभागी पवन सेठिया, सुमित बरडिया, महेश जोशी, नितेश जोशी, सरोज देवी बाफना, मोनिका मालू एवं करिश्मा बाफना ने परीक्षा के 400 में से पूरे 400 अंक प्राप्त किए है एवं परीक्षा के दुसरे चरण में प्रवेश प्राप्त किया है। अणुव्रत समिति के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इन संभागियों को दूसरे चरण में भी सफलता के लिए मंगलभावनाएं प्रेषित की है।

भाजपा संगठन महामंत्री को दिया भोजास आने का निमंत्रण, किया अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव भोजास निवासी एवं तेलंगाना के हैदराबाद प्रवासी युवा सुरेन्द्र सिंह पुत्र नेमसिंह राजपुरोहित ने हैदराबाद में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की। राजपुरोहित ने संगठन महामंत्री को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया एवं राजस्थानी स्वाद याद दिलाते हुए मिठाई खिलाई। इस मौके पर राजपुरोहित ने उन्हें भोजास आने का निमंत्रण भी दिया। विदित रहे कि चंद्रशेखर लंबे समय तक भाजपा के राजस्थान संगठन महामंत्री का जिम्मा निभा चुके है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेलंगाना के भाजपा संगठन महामंत्री से की क्षेत्र के युवा ने मुलाकात, किया अभिनंदन।

शराबबंदी आंदोलन पर पहुंचें माचरा, दिया सर्मथन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में चल रहे शराब बंदी आंदोलन के 130वें दिन गत विधानसभा चुनावों में आरएलपी से चुनाव लड़ चुके डॉ विवेक माचरा भी पहुंचें एवं धरने को इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन, सरकार द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर रोष जताया। माचरा ने सरकार को झुकाने के लिए आंदोलन को गति देने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ के राकेश सारण बने युनीयन के जिलाध्यक्ष।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुरे राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों एवं सेल्समैनों के प्रतिनिधि संगठन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनीयन के जिलाध्यक्ष पद पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बापेऊ के ग्राम सेवा सहकारी समिति के राकेश सारण को बीकानेर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने यह नियुक्ति करते हुए जिला स्तरीय कार्यसमिति का गठन करने एवं युनीयन व सहकारिता के प्रति अपने कर्तव्यों का जागरूकता के साथ निर्वहन करने को कहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के राकेश बने यूनियन में जिलाध्यक्ष।

कथा में बताया नैतिकता का महत्व, किया महेंद्र सिंह का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में भोमियाजी मंदिर में आयोजित भागवत के दूसरे दिन बुधवार को कथा वाचक पंडित प्रकाश तिवारी ने ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। तिवारी ने भगवान के अवतारों का वर्णन करते हुए शुक्रदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए जीवन में नैतिकता का महत्व बताया। इस दौरान कथा में पहुंचे भाजपा नवनिर्वाचित श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर लखासर का सम्मान किया गया। कथा के पश्चात भगवान की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा के दौरान किया गया भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का सम्मान।