श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रेल 2020। लॉकडाउन की खबरों के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बिग्गा बास रामसरा फांटे के पास चने के चारे के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे स्थित बिग्गाबास रामसरा फांटे के पास स्थित एक कृषि कुंए पर यह दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। तहसील के गांव इंदपालसर गुंसाईसर के निवासी भानीसिंह राजपुत ने बिग्गाबास रामसरा फांटे के पास स्थित कितासर के किसान का टयुबवैल बुवाई पर ले रखा था। टयुबवैल पर हुई चने की फसल की कटाई में पूरा परिवार लगा हुआ था एवं ढाणी के पास ही चने की फसल से बने चारे का ढेर लगा हुआ था। भानीसिंह का 3 वर्षीय बेटा श्रीभगवानसिंह एवं भानीसिंह का भाणजा 2 वर्षीय बाबुलसिंह खेलते हुए चारे के ढेर के पास चले गए। चारे से खेलने के दौरान दोनो बच्चों पर चारे का ढेर गिर पड़ा। परिजनों को पता चलने पर दौड कर आए और उन्हे निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बच्चों को मृत घोषित करने के बाद साथ आए परिजनों का हाल बेहाल हो गया एवं क्षेत्र में जो भी घटना को जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया।


