कोरोना अर्लट श्रीडूंगरगढ़ में क्वारेंटाइन किए गए सभी जमातियों को किया बीकानेर शिफ्ट।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार रात्रि को क्वारेंटाइन किए गए 14 जमातियों को एवं बुधवार रात्रि को क्वारेंटाइन किए गए 1 जमाती सहित सभी 15 कोरोना संदिग्धों को गुरूवार अल सुबह बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय शिफ्ट कर दिया गया है। विदित रहे कि ये 14 जमाती दिल्ली एंव गाजियाबाद से आकर श्रीडूंगरगढ़ में धर्मप्रचार कर रहे थे एवं इन 14 को मस्जिद के बजाय अलग अलग घरों में रहते हुए पाया गया था। इसी प्रकार 33 दिनों तक कोटा-बूंदी में जमात में शामिल होने के बाद 1 जमाती गत 30 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ आया था। प्रशासन द्वारा इन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए बुधवार देर रात एवं गुरूवार अल सुबह इन सभी 15 लोगों को दो एम्बुलैंसों में बीकानेर पीबीएम शिफ्ट करवा दिया गया है। पहले इन सभी को स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा बनाए गए आईसोलेशन सेंटर एजी मिशन स्कूल में रखा गया था। स्कूल में चिकित्साकर्मी एवं पुलिसकर्मी की डयूटी भी लगाई गई थी।