श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 अप्रैल 2020। कृषि मंडी में किसानों की खरीद बंद होने के कारण आटा, दाल, तेल मिलों मालिकों को किसानों से सीधे खरीद की छुट मिल गयी है जिससे वे लॉकडाउन में खाद्य आपूर्ति सुचारू रूप से कर सकें। सरकार का प्रयास है कि लॉकडाउन में राशन सामग्री की कमी नहीं आए इस हेतु यह व्यवस्था की गयी है। कृषि उपज मंडी सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने बताया कि जिन मिलों के संचालकों ने सीधी खरीद की अनुमति नहीं ले रखी है वे मंडी समिति को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर खरीद की अनुमती ले सकते है। कादरी ने कहा कि मंडियों में व्यापार संचालन नहीं होने के कारण आटा, तेल, दाल मिलों में गेहूं की आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे मिलों का संचालन बाधित हो रहा है। इस फैसले से मिल मालिक किसानों से सीधे ही कच्चा माल खरीद कर सकेंगे।
किसान भी ध्यान देवें – जो किसान लॉक डाउन में अपनी उपज बेचना चाहते है वे सीधे मिल मालिकों से सम्पर्क कर सकते है। अपने कृषि प्रधान क्षेत्र में कई किसान अपनी उपज बेचना चाह रहें है और मंडी बंद के कारण नहीं बेच पा रहे है वे अब वे सीधे मिलों में अपना माल दे सकते है।