श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। गांव सातलेरा में आज दोपहर एक ट्रैक्टर की टक्कर से हाईवे के पास लगे बिजली के दो पोल टूट गए जिसके चलते दोपहर से ही गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्णतया ठप्प पड़ी है। गनीमत रही कि बिजली के पोल टूटकर नीचे नहीं गिरे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । जानकारी के अनुसार एक लोडर ट्रैक्टर गांव में ही किसी मकान के रेत भराई का काम कर रहा था इस दौरान लोडर ट्रैक्टर हाईवे के पास से गुजर रहा था कि बिजली के पोल से जा टकराया। लोडर की टक्कर से पास पास लगे दोनों पोल टूट कर नीचे झुक गए तथा तार भी टूट कर नीचे जमीन पर गिर गया । मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय जी एस एस पर फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद करवाई।
हालांकि ट्रैक्टर मालिक ने दो नए विद्युत पोल लाकर मौके पर रख दिए लेकिन पोल खड़ा करने के लिए श्रमिकों की व्यवस्था नहीं होने के कारण सामाचार लिखे जाने तक नए पोल नहीं लग पाए हैं। जिसके कारण सातलेरा गांव के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।



