श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। आज सुबह सूडसर में ट्रेन से कट कर युवक की दर्दनाक मौत, गांव सोनियासर मिठिया में 13 वर्षीय बालक की स्प्रे चढ़ने से मौत की खबरों के बाद तीसरी दुःखद खबर क्षेत्र के शेरुणा थाना क्षेत्र से आई है। गांव बापेऊ में 40 वर्षीय रामप्रताप ने अपने घर के कमरे में ही रविवार रात फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के चाचा कालूराम बावरिया ने थाने में मर्ग दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसका भतीजा रामप्रताप मानसिक रूप से अस्वस्थ था जिसका उपचार भी चल रहा है। सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]