श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। विमंदित बुजुर्ग की पहचान करने की अपील के साथ श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित समाचार टाइम्स ग्रुप में जुड़े राजलदेसर निवासी सोनू रैगर ने पढ़ा। सोनू ने बताया कि रैगर बस्ती के पास हरिजन बस्ती के है मेघराज व 3-4 दिन से घर से बाजार निकले और गुम हो गए थे। उनके पुत्र उन्हें ढूंढ ही रहे थे। सोनू ने अपने मित्र मुकेश हरिजन को टाइम्स की खबर शेयर की और उन्होंने पहचान कर ली। मेघराज को लेने उनके परिजन श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर राजलदेसर के लिए रवाना हो गए है। सोनू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ राजलदेसर के कई नागरिक जुड़े है और उन्होंने 18 प्लस टीकाकरण का लाभ भी टाइम्स की मदद से लिया है। सोनू व मुकेश ने टाइम्स के सामाजिक सरोकारों के लिए टाइम्स का आभार जताया।