May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। क्षेत्र के एक ही ग्रामीण रूट पर चलने वाली दो बसों के चालक मंगलवार को बीकानेर में भिड़ गए। जिनमें एक ने जेएनवीसी थाने पहुंच कर दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सांवतसर निवासी मांगीलाल पुत्र शंकरलाल विश्नोई ने इसी रूट पर बस चलाने वाले सूडसर निवासी भंवरलाल पुत्र धन्नाराम, उसके भाई कांशीराम व महेश, महेन्द्र पुत्र रामलाल व राकेश सहित चार-पांच अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह 2 साल से सांवतसर से बीकानेर बस चला रहा है। मंगलवार को करीब 2 बजे वह म्यूजियम चौराहे से सवारियां भरकर सांवतसर की ओर रवाना हुआ। उसकी बस जाट छात्रावास के पास पहुंची तो पीछे से भंवरलाल भादू दो बसें लेकर आया और उसकी बस के आगे लाकर रोक दी। आरोपियों ने सवारियों से मारपीट की और उसकी बुकिंग छीन ली। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर लाठियों व लोहे की राड से हमला कर परिवादी की बस में तोड़-फोड़ करते हुए उसके साथ मारपीट की। वे गालियां देते हुए इस रूट पर बस चलाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। परिवादी ने कहा कि उसकी बस का समय 15 मिनिट बाद है परंतु आरोपी अपनी उसकी बस के आगे बस चलाते है और आए दिन झगड़ा व गाली गलौच करते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र को दी है।

error: Content is protected !!