May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक मामले पढ़े एकसाथ एक नजर में और रहें सतर्क।

विवाह में गया परिवार, चोरों ने बोला धावा, करोड़ो का नुकसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। गंगाशहर थाने में संजय पुत्र रामलाल बोथरा निवासी गंगाशहर ने अज्ञात तीन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि हमारा परिवार विवाह समारोह में शामिल होने बीकानेर से बाहर गया था। मंगलवार सुबह 8 बजे कामवाली बाई व पड़ौसी ने हमारे घर में चोरी होने की जानकारी दी। हमने आकर देखा तो घर के मेन गेट सहित कमरे व अलमारियों के ताले तोड़े हुए थे। मंगलवार रात 2.30 बजे तीन अज्ञात चोर घर में घुसे और सारा सामान बिखरा दिया। चोरों ने अलमारी से संजय नाम का पैंडेल, एस नाम का डायमंड पैंडेल, एक पैंडेल सेट, पींक इयररिंग, सोने का फुल सेट जिसमें कड़े, अंगूठी, कान के इयरिंग, नैकलेस थे, रोज गोल्ड का सेट जिसमें नैकलेस व इयरिंग, एक छोटा बॉक्स जिसमें सोने की गिन्नियां, चैन, एक पोलकी सेट, 9-10 कान की बालियां, हरे रंग सोने का सेट, सोने का ब्रेसलेट, पांच गोल्ड चैने, प्रांची सेट 2 पीस, सोने का कटा 2 पीस, सोने का मंगलसूत्र, कृष्णजी का पैंडल, डायमंड के तीन नोज पीन, इयरिंग, पोलकी इयरिंग, गोल्ड नैकलेस, डायमंड बेंगल्स,17 चांदी के सिक्के, चांदी की 6 पायल जोड़ी, 5 लाख 50 हजार नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टबल श्रवण सिंह को सौंप दी है।

घर में घुसे चोरों ने नगदी गहने चुराए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में कैलाश नारायण जोशी पुत्र बृजरतन जोशी निवासी नत्थूसर बास ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को उनके घर में चोर घुसे और अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें से तीन सोने की अंगूठियां, पाजेब, बिछिया व नोज पिन सहित 15-20 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शीशराम को दी है।

मंदिर दर्शन करने आई महिला के गहने चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में द्रोपदी देवी पत्नी हरिकिशन जाट निवासी पलाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वह करणी माता मंदिर में दर्शन करने आई। भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई हनुमंतसिंह को सौंप दी है।

रास्ते में रोककर मारपीट कर छीने नगदी गहने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में हंसराज पुत्र इमीचंद विश्नोई निवासी रामपुरा बस्ती ने सोनू, बाबू व मूलसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 20 अप्रैल को बस्ती के आम रास्ते में रात करीब 9.15 बजे आरोपियों ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारकर रूकवाया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उससे 75 हजार रूपए नगदी व गले से चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रूपाराम को दी है।

बोलेरो से मारी टक्कर, ट्रैक्टर सवार हुए घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में मनरूप पुत्र शोबतराम मेघवाल निवासी सत्तासर, छतरगढ़, ने एक बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि पूगल रोड पर शोभासर चौराहा से आगे 9 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे चालक ने गफलत में चलाते हुए अपनी बोलेरो से ट्रेक्टर ट्रोली के टक्कर मारी। जिससे उसके भाईयों के गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र को दे दी है।

पिता-पुत्री से मारपीट, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाने में रामलाल पुत्र गोपालराम जाट निवासी सारूण्डा ने इसी गांव के रहने वाले भगवानाराम पुत्र गोपालराम जाट व उसके पुत्र श्यामाराम, रेवंतराम, रूघाराम व अनिता पत्नी श्यामाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल की रात 10 बजे उसके घर के पास ही आरोपियों ने एकराय होकर उसके व उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास को दी है।

मिला नवजात, शेखावत ने पहुंचाया पीबीएम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में रिड़मलराम पुत्र रतनराम जाट निवासी पलाना ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात नवजात बच्चा पड़ा है। थानाधिकारी एसआई सुमन शेखावत तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित पीबीएम पहुंचाया। शेखावत ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

बस की टक्कर से युवक की मौत, पिता ने करवाया मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में गांव रतनादेसर महेंद्रदास पुत्र लिच्छीदास स्वामी ने एक बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बस के चालक ने 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे, उत्तमामदेसर में लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उसकी माता व बेटे को टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भंवरलाल को दे दी है।

ब्लैकमेल कर मारपीट की, चार के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाजूवाला थाने में चक 12 केवाईडी निवासी ईमीचंद पुत्र नत्थूराम कुम्हार ने ब्लैकमेल करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनीता, डोगरराम, सोयल खां, संपूर्णसिंह व एक अन्य ने उसे ब्लैकमेल किया व मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जेठाराम को दी है।

पति-पत्नी के साथ मारपीट, बाप-बेटों पर आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूगल थाने में लालसर निवासी सलीम पुत्र सत्तार खां पडिहार ने याकुब खां पुत्र बसे खां और उसके बेटे रूकमान खां व शेरू खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल की शाम 7 बजे आरोपियों ने एक राय होकर उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धर्माराम को दी है।

दुकान से श्रमिक ने चुराए अनाज के कट्टे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूगल थाने में सुशील कुमार पुत्र सोहनलाल जाट जो मरूधर जांगलप्रदेश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ब्रांच पूगल में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है, ने अविनाश पुत्र उपेन्द्र कुमार जाट निवासी डाबरी, बलोदा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी दुकान में काम करता है और फसल के कट्टे दुकान से निकालकर बेच दिए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच हैड कांस्टेबल धर्माराम को दी है।

error: Content is protected !!