September 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत है एवं भले ही सेना के क्षेत्र में होने वाले मूवमेंट हो, अर्धसैनिक बलों की दौड़, साईकिल यात्रा के आयोजन हो या हर घर तिरंगा जैसे अभियान हो क्षेत्र के युवा हमेशा आगे ही दिखाई देते है। आगामी 15 अगस्त को देश भर में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस के मौके को भी यादगार बनाने के लिए क्षेत्र के युवा तैयार है एवं युवाओं को अपनी देशभक्ति निभाने का मौका देने के लिए क्षेत्र में दो विशिष्ट आयोजन तीन दिनों में हो रहे है। यहां पर 15 अगस्त के दिन सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा एवं 18 अगस्त को गांव ऊपनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथी के अवसर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पढ़ें दोनो आयोजनों की सामूहिक खबर।
स्वतंत्रता दिवस पर एनवीपी का 39वां रक्तदान शिविर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की प्रबुद्ध सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा आगामी 15 अगस्त को संस्था द्वारा 39वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि परिषद द्वारा प्रत्येक गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित कर क्षेत्र के युवाओं को देशभक्ति के पर्व पर देशभक्ति दिखाते हुए अनजान लोगों की जान बचाने का आह्वान किया जाता है। इसी क्रम में संस्था द्वारा अभी तक 38 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है एवं 39वां शिविर आगामी 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आडसर बास में माताजी मंदिर के पास स्थित एनवीपी भवन में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय की टीम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्त संग्रहण करेगी। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि शिविर आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग दिवंगत मोतीलाल तापडिया की स्मृति में लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापडिया चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा दिया जा रहा है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथी पर गांव ऊपनी में रक्तदान शिविर 18 को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित क्षेत्र के गांवों में भी युवाओं द्वारा उत्साह के साथ रक्तदान कर देश एवं देशवासियों के प्रति अपना फर्ज निभाया जाता है। क्षेत्र के गांव ऊपनी के युवाओं द्वारा युवा विकास समिति के बैनर तले सामूहिक रूप से 18 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 79वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किए जा रहे इस शिविर में गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा। शिविर के लिए युवाओं द्वारा अग्रीम पंजीयन एवं प्रचार शुरू किया जा चुका है।

error: Content is protected !!