September 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश बरस रही है एवं शनिवार दोपहर क्षेत्र के गांव बाड़ेला में जोरदार हुई बारिश से बाढ़ के हालात बन गए है। गांव के नीचले इलाके, ब्रहामण मोहल्ले में तो 30 से अधिक घरों में पानी घुस गया है एंव गांव की चौपाल, गलियों में पांच फीट से अधिक पानी जमा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो घंटे तक लगातार बारिश हुई, जैसे बादल फटा हो। बारिश के बाद ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने से खासा सामान का नुकसान भी हुआ है। गांव में स्थित श्याम मंदिर में गर्भगृह तक पानी पहुंच गया है। विधानसभा क्षेत्र के गांव बादनूं में भी जोरदार बारिश हुई। यहां भी करीब 40 से अधिक घरों में पानी भर गया एवं गांव के बीच में से आवाजाही पुरी तरह बंद हो गई है। वहीं दूसरी और गांव मोमासर में करीब 45 मिनिट तक जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद मोमासर में भी कई इलाकों में पानी भर गया एवं ग्रामीण खासे परेशान हुए। गांव धीरदेसर पुरोहितान में भी दोपहर करीब 2 बजे अच्छी बारिश हुई। गांव पूनरासर में भी मूसलाधार बारिश हुई एवं बारिश के बाद गांव में कई जगहों पर पानी भर गया है। गांव बिरमसर में भी अच्छी बारिश के बाद बारानी खेतों में चमक आ गई है। बिरमसर में भी शनिवार को जोरदार बारिश हुई। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी दोपहर करीब 1 बजे बारिश हुई। बारिश बाद कस्बे के बाजार में जल भराव हो गया है एवं व्यापारी खासे परेशान है। विदित रहे कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां बिजली खपत में खासी कमी आई है वहीं लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में मूंगफली एवं अन्य फसलों की जड़ों में गलन भी शुरू हो गई है। ग्रामीणों, किसानों का कहना है कि अब बारिश नहीं रूकी तो अतिवृष्टि फसलों में खासा नुकसान करेगी। देखें गांव बाड़ेला, बादनूं से बाढ़ के हालातों के एवं गांव मोमासर, पूनरासर, बिरमसर, धीरदेसर पुरोहितान व श्रीडूंगरगढ़ के बारिश के विंहगम फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला की सड़कों पर पानी नदी की तरह चला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में हुए बाढ़ के हालात बड़ी संख्या में घरों में घुसा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बादनूं में भी हुई जोरदार बारिश, 40 से अधिक घरों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हुई जारेदार बारिश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर पुरोहितान में भी जम कर बरसे बदरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में बारिश के बाद बचाव की कोशिश करते विद्यार्थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में भी हुई मूसलाधार बारिश।
error: Content is protected !!