April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका भवन के बाहर जम कर हंगामा जारी है। जनता की समस्याओं को दूर करने के दावे करने के साथ ही दोनो पक्षों द्वारा अपना अपना आंदोलन किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में दिए गए धरने को सात दिनों के अल्टीमेटम के साथ समाप्त कर दिया गया है एवं पालिकाध्यक्ष विरोधी पार्षदों के गुट द्वारा की गई तालाबंदी भी खोल दी गई है व वार्ता का दौर चल रहा है। देखें दोनो पक्षों द्वारा जारी आंदोलन की खबर।
राजकार्य में बाधा के मुकदमे की चेतावनी के बाद खोला ताला, जारी है वार्ता का दौर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से पालिका भवन पर दिए गए ताले के प्रकरण में तालाबंदी के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पालिका कार्मिकों द्वारा राजकार्य में बाधा का मुकदमा करवाने की चेतावनी के बाद एक बार तो ताला खोल दिया गया एवं कार्मिकों को अंदर जाने दिया गया है। इससे पूर्व पुलिस की मौजूदगी में जेईएन भरत गौड़ एवं लेखाधिकारी रवि योगी ने आंदोलनकारियों से समझाईश की। ताला खोलने के बाद पालिका कार्मिक एवं आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल भवन के अंदर गया एवं वार्ता का दौर शुरू किया। इस दौरान बाहर से पुन: ताला दे दिया गया एवं वार्ता के बाद ही तालाबंदी हटाने या अनिश्चितताल के लिए रखने का निर्णय करना तय हुआ। वार्ता में पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, निर्दलीय पार्षद सोहनलाल ओझा, भाजपा पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, अरूण पारीक, पार्षद प्रतिनिधि हेमराज बरडिया आदि शामिल है।
पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में निकाला जूलूस, सात दिनों का अल्टीमेटम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में लगाए गए धरने में शामिल हुए पार्षद एवं जनता एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे है। पालिका भवन के बाहर धरनास्थल से एसडीएम कार्यालय तक जूलूस के रूप में पहुंचे एवं तहसीलदार के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने वालों में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, विक्रमसिंह शेखावत, रजत आसोपा, भरत सुथार, श्यामसुंदर पुरोहित, लोकेश गौड, पवन उपाध्याय आदि ने पालिका प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया। सात दिनों में सुनवाई नहीं होने पर जनता को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। नगरपालिका से लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक निकाले गए जूलूस में जम कर नारेबाजी की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका भवन की तालेबंदी हटाने के बाद अंदर वार्ता का चल रहा है दौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!