


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। मुक्ति धाम परिसर में श्रीगौमाता भंडारा गौशाला समिति द्वारा गौसेवार्थ श्रीराम कथा रविवार को प्रारंभ हो गई है। प्रथम दिवस के मुख्य यजमान बाबूलाल सहदेवड़ा ने रामकथा व कथा व्यास के रूप में संतोष सागर जी का पूजन किया। संतोष सागर ने प्रथम दिन की कथा में कथा महात्म्य बताते हुए भक्त हनुमान का राम कथा प्रेम का वर्णन किया। संतोष सागर ने हनुमान जी की रामभक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है। शंकरजी भी राम नाम का जप करते है और इस नाम की महिमा बढ़ती ही जाएगी। सनातन श्रद्धालुओं को ये राम नाम धर्म व न्याय की प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहें और भावविभोर होकर श्रीराम कथा सुनी।

