श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 दिसम्बर 2019। क्षेत्र के गांव सालासर के पास मंगलवार शाम सड़क पर फिर हादसा हो गया। दुर्घटना में जाखासर निवासी छोटू मेघवाल और भंवरसिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को श्रीडूंगरगढ अस्पताल लाया गया व गंभीर चोटों के कारण भंवरसिंह राजपूत को बीकानेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन जने सवार थे। एक की जानकारी नहीं हो सकी है। लोगों ने घटना स्थल से उसके भागने की बात बताई है। हादसा बाइक के स्पीड में होने व गाय के सामने आ जाने के कारण चालकों का बाइक पर कंट्रोल नहीं रहा और बाइक सड़क पर दूर तक रगड़ खा गयी।
क्षेत्र में ये हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहें है। मंगलवार का दिन बीतने को ही था कि शाम सात बजे करब दुर्घटना की खबर आ ही गयी।
युवा नेता विवेक माचरा मौके पर उपस्थित थे व उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए नागरिकों से एकजुट होकर श्रीडूंगरगढ में ट्रोमा सेंटर की मांग करने की अपील की।