


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 दिसम्बर 2019। बुधवार की सुबह श्रीडूंगरगढ़वासियों के लिए बेहद दुखद समाचार लेकर आई है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी शिवप्रसाद सिखवाल का बुधवार सुबह कोलकाता में निधन हो गया। सिखवाल करीब 15 दिन पहले ही कोलकाता गए थे और गत 1 दिसम्बर की को उनके दोहित्र की शादी थी। शादी सुव्यवस्थित सम्पन्न होने के बाद 2 दिगम्बर को कफ और सांस लेने में तकलीफ के कारण रात 1 बजे उनको चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर तबियत में सुधार के बजाय लगातार गिरावट होती गयी। चिकित्सालय में दौराने इलाज ही उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण ह्रदयाघात हो गया। और बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे चिकित्सको ने उनके नही रहने की खबर बताई।
घटना के बाद से ही सूचना मिलने के साथ हर ओर गम फैल गया। शिवजी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के समस्त आयोजनों में जुड़े रहते थे और श्री गोपाल गौशाला, नागरिक विकास परिषद, लायन्स क्लब, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति सहित कई संस्थाओं में सक्रिय पदाधिकारी थे। सिखवाल समिति श्रीडूंगरगढ़ के संरक्षक रहे शिवजी सिखवाल बाल भारती स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय सहित अनेक संस्थाओं में सहयोगी रहे।अंतिम संस्कार कोलकाता में आज किया जाएगा।