श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 दिसम्बर 2019। जब देश में चारों तरफ महिलाओं के साथ न्याय की बातें हो रही है वहीं सोनियासर शिवदानसिंह में दहेज में पति द्वारा एक लाख रूपये की मांग करने व नहीं देने पर 2 मासूम बच्चों के साथ घर से धक्के मार कर निकाल देने का मामला सामने आया। श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए राजू देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति जेठाराम नायक दहेज के लिए मारपीट करता था व रोज ताने देता है। अब पार्थिया ने बताया कि उसका विवाह 11 वर्ष पूर्व सोनियासर शिवदानसिंह के जेठाराम नायक से हुआ। उसके पिता ने हैसियत अनुसार दान दहेज दिया। परन्तु 11 वर्षों में आरोपी ने कई बार मारपीट कर उसके पिता से पैसे मंगवाए अब पिता का देहान्त हो गया व माँ के वृद्ध हो जाने से वो पैसे की मांग पूरी करने में असमर्थ है। अब आरोपी ने एक लाख रूपये की मांग की है और दूसरी औरत को घर में लाकर रख लिया व विरोध करने पर कहा कि एक लाख रूपये लेकर आये तो घर में रख लुंगा। पैसे नहीं ला सकने पर पार्थिया को दो पुत्र कालू व अशोक के साथ घर से धक्के मार कर निकाल दिया। तब पार्थिया इसी गांव में रहने वाले अपने जेठ जेठानी के पास गयी तो उन्होनें आरोपी जेठाराम को समझाने का प्रयास किया। परन्तु आरोपी ने कहा पैसे लाकर दे तो ही घर में रहने दूंगा। पार्थिया ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।