April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 नवम्बर 2019। नेपाल भारत सीमा पर आईटीबीपी की सेवाएं दे रहे एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी द्वारा रविवार रात्रि को सर्विस बंदूक से आत्महत्या करने के बाद उनके पार्थिव देह पर क्षेत्रवासियों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। एसआई रमेश चौधरी पुत्र टिंकूराम घाट का पैतृक गांव लूणकरणसर तहसील के गांव नाथवाणा था एवं वर्तमान में उनके परिजन बीकानेर तिलक नगर निवास करते है। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग की नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी की 70वीं बटालियन तैनात है एवं गेरुआ नदी के पार भारत नेपाल सीमा पर कम्पनी का हैडक्वार्टर बना हुआ है। जहां पर रमेश रविवार को ड्यूटी करने के बाद रात्रि आठ बजे अपने कमरे में गए कारबाईन से खुद को गोली मार ली। गोली उनके सीने में लगी एवं आवाज सुन कर सिपाही व संतरी दौड़ कर उनके कमरे में गए तो वह घायलावस्था में अचेत पड़े मिले। इस पर नाव के माध्यम से नदी पार कर उन्हे मोतीपुर चिकित्सालय लेकर आया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना पर कार्यवाहक कमांडेट अजय पांडेय ने मर्ग दर्ज करवाई है एवं पुलिस डीआईजी यूपी बलोदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया व उनके कमरे को सील कर दिया गया है। घटना के कारणों की जानकारी के प्राप्त करने के लिए जांच टीम गठित की गई है। घटना के बाद उनकी देह सोमवार सुबह सड़क मार्ग से श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर पहुंची। श्रीडूंगरगढ से गुजरने के दौरान स्थानीय निवासियों एवं युवाओं ने झंवर बस स्टैण्ड पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजंलि दी।

देखें श्रृद्धांजंलि देते युवाओं का वीडियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!