April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 नवम्बर 2019। भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले 15 नवम्बर को किए जा रहे विशाल किसान आंदोलन को धारा 144 हटने तक स्थगित कर दिया गया है। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष अमर गिरी ने बताया कि मूँगफली की सम्पूर्ण खरीद शुरू करने, 3 खरीद केंद्र खोलने बारानी फ़सल मोठ, बाजरा, ओर ग्वार की फ़सलो का समर्थन मूल्य घोषित कर खरीद शुरू करने हेतु राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने कि मांगो को लेकर पूर्व में सांकेतिक धरना दिया गया था जिसमें निर्णय लिया गया था कि गत 7 नवम्बर तक मांगे नहीं माने जाने पर 15 नवम्बर से विशाल किसान आंदोलन करके श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे विशाल किसान आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। लेकिन धारा 144 लगने की वजह से इस विशाल किसान आंदोलन को धारा 144 हटने की आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। सभा के सचिव राजेंद्र ने कहा कि धारा 144 हटते ही विशाल किसान आंदोलन की आगामी दिनांक घोषित की जाएगी।
जनहित संघर्ष समिति ने भी धारा 144 की वजह सोमवार को धरना उठा दिया। समिति के अध्यक्ष माकपा नेता रामेश्वर लाल बाहेती ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर में धारा 144 लगने की वजह से जनहित संघर्ष समिति कस्बे में धारा 144 हटते ही पुनः उपखंड कार्यालय के आगे जनहित की मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!