स्कूलों में मनाया प्रकाश पर्व, शाम को मनेगी देव दिपावली

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भले ही सिख समुदाय के लोगों का निवास नहीं है लेकिन क्षेत्र के लोगों में गुरु नानक देव के प्रति आस्था कायम है। यही आस्था देखने को मिली गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विभिन्न विद्यालयों में। कस्बे के जयपुर पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में प्रकाश पर्व मनाते हुए गुरू नानक देव के चित्र का पूजन किया गया। स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने गुरू नानक देव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने विद्यार्थियों को सिख पंथ की स्थापना एवं भारतीय संस्कृति रक्षा में उनके योगदान विषय पर संबोधन दिया। इसी प्रकार सृजन पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व के मौके पर योग शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालक प्रमोद सारस्वत ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर में योग गुरू ओमप्रकाश कालवा ने सेवाएं देते हुए बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न योगाभ्यास करवाए। इस मौके पर हिमांशु सारस्वत ने योग गुरू का सम्मान किया एवं अतिथि रूप में उपस्थित शिक्षाविद लीलाधर शर्मा ने विद्यार्थियों को योग को जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद लीलाधर शर्मा का योग विभाग द्वारा सम्मान भी किया गया।
मंदिरों में बनेगी देव दिपावली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार सायं कस्बे के मंदिरों में श्रृद्धालुओं द्वारा देव दिपावली मनाई जाएगी। श्रृद्धालुओं ने अपने आस पास के मंदिरों को दीपकों से सजाते हुए किर्तन किया। सभी मंदिरों में भव्य सजावटों से मंगलवार शाम कस्बे का नजारा देखते ही बनेगा। इस मौके पर मंदिरों में मतीरों का प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *