श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवंबर 2020। राज्य के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर गुरूवार को सरदारशहर रोड स्थित अम्बेडकर भवन में युवाओं ने श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ, मदन मेघवाल लिखमादेसर, विमल भाटी, गुलाराम मेघवाल पुंदलसर, मास्टर बालाराम मेघवाल, प्रकाश गांधी, विवेक लावा, बंशीलाल, अंकित तुनगरिया, रामचन्द्र मेघवाल, मघाराम सहित अनेक युवाओं ने मेघवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मदन मेघवाल लिखमादेसर, राजेन्द्र मेघवाल बापेउ ने उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन से दलित और पिछड़े समाज को भारी क्षति होने की बात कही।