पति गया विदेश, पत्नी गायब, पति ने पुलिस से ढूंढ लाने की गुहार लगाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवंबर 2020। पति कमाने के लिए विदेश गया तो पीछे से उसकी पत्नी गायब हो गई और ऐसे हालत में बेचारा पति को काम बीच में छोड़ कर पुन: देश लौटा और पुलिस के पास गुहार लगाते हुए पत्नी को ढूंढ़ने की मांग की है। ऐसा ही मामला श्रीडूंगरगढ़ में सामने आया है जहां गांव रीड़ी में एक पत्नी अपने पति के विदेश जाते ही गायब हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रताप बस्ती निवासी 36 वर्षिय रमेश कुमार मेघवाल की पहली पत्नी का देहांत हो गया था एवं उसने 21 वर्षिया उर्मिला से दुसरा विवाह नाते में किया था। वह गत 12 अगस्त 2020 को कमाने के लिए दुबई गया था और उसकी पत्नी उसके ससुराल गांव रीड़ी में ही रह रही थी। लेकिन गत 26 अक्टुबर को उसकी पत्नी बिना बताए घर से निकल गई एवं अपने फोन भी बंद कर लिए। इस पर वह दुबई से वापस आया एवं अपनी पत्नी को ढूंढ़ा। नहीं मिली तो रमेश कुमार ने थाने में पहुंच कर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है एवं पत्नी के धर्मभाई मदनलाल के पास होने का शक जताया है।