श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवंबर 2020। कलकत्ता में लूटने के लिए व्यापारी को गोली मारने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव हेमासर निवासी सुरेश उर्फ अक्षय पुत्र शिवराम शर्मा सहित 3 आरोपियों को कलकत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व 2 आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के खिलाफ कलकत्ता में धारा 394, 379, 307 भादंसं, 28(1बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर का 30 वर्षीय शौकत अली उर्फ शौकत खां पुत्र बाबू खां व फड़ बाज़ार निवासी 30 वर्षीय सिकंदर अली पुत्र असगर अली फरार है। वहीं अक्षय शर्मा के साथ नयाशहर थाना, ईदगाह बारी निवासी रविंद्र ओझा उर्फ रवि ओझा पुत्र शिवरतन ओझा व बंगला नगर निवासी 27 वर्षीय किशनाराम पुत्र जेसाराम माली कलकत्ता पुलिस की गिरफ्त में है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कलकत्ता निवासी रामवतार पारीक से लूट का प्रयास किया व उस पर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस थाना बड़ा बाजार, कलकत्ता ने तीन आरोपियों को दबोच लिया।