श्रीडूंगरगढ़ की अनदेखी, जनता में रोष, शीघ्र पूरी हो ट्रोमा की मांग, महिया मिले चिकित्सा मंत्री से, मिला आश्वासन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। गत दिनों राज्य भर में सात ट्रोमा स्वीकृत होने व श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए हुई अनदेखी से जनता में रोष है और सरकार शीघ्र यहां ट्रोमा स्वीकृत कर जनता की मांग का सम्मान करें। ये कहा आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने चिकित्सामंत्री रघु शर्मा से। बता देवें सभी दलों के नेताओं और युवाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा की मांग उठाई जा रही है और इसे आज ओर अधिक मजबूती मिली जब क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया जयपुर पहुंचे और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए ट्रोमा सेंटर को शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की। महिया ने मंत्री शर्मा से सीएचसी पर ट्रोमा स्वीकृत करने में श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल नहीं करने की शिकायत करते हुए यहां ट्रोमा की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। महिया ने मंत्री को बताया कि शहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर स्थित है तथा आए दिन क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे होते रहते है। जिसमें ज्यादातर लोग ट्रोमा सेंटर के अभाव में समय पर इलाज नहीं मिलने से मृत्यु का शिकार बन जाते है। महिया ने मंत्री को बताया कि क्षेत्र वासियों को ट्रोमा का इंतजार था व सभी क्षेत्रवासी ये मांग उठा रहें है। सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल करें। महिया ने कहा कि सरकार ने बजट वर्ष- 2021-22 में दस ट्रोमा सेंटर खोलने की घोषणा में सात जगहों की घोषणा करते हुए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है व अब शेष रहे तीन ट्रोमा सेंटर की स्वीकृतियों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को शामिल किया जावें। शर्मा ने महिया की सभी बातें सुनी व शीघ्र ट्रोमा स्वीकृत करवाने का आश्वासन भी दिया।

पूर्व विधायक भी क्षेत्र हित में उठा रहे है ट्रोमा की आवाज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बता देवें पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा ने गत दिनों पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर उन्हें ट्रोमा की आवश्यकता से अवगत करवाया था व डोटासरा ने भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। भाजपा पार्षदों व नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजें है। क्षेत्र के युवा भी डोर टू डोर समर्थन पत्र लेकर ट्रोमा की आवाज सरकार तक बुलंद कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिले विधायक गिरधारी लाल महिया, क्षेत्र में ट्रोमा को मंजूरी देने की मांग की।