श्रीडूंगरगढ़ से उठी जनहित की मांगें, राजस्व मंत्री ने लिया संज्ञान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। गत दिनों श्रीडूंगरगढ़ के दौरे पर आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समक्ष श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने राज्य भर के ग्रामीणों के लिए नासूर बनी जनसमस्याओं को उठाया था एवं गोदारा की मांग पर चौधरी ने संज्ञान लेते हुए इन जनसमस्याओं को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए है। पूर्व विधायक गोदारा ने बताया कि चौधरी से मुलाकात के दौरान गांवो में अराजीराज, गोचर, आबादी भूमि आदि पर बसे हुए लोगों को बार बार प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने की समस्या को जड़ से समूल समाप्त करने के लिए गांवों में जनसंख्या के अनुसार आबादी भूमि का विस्तार करने, शहरों, कस्बों में बसे हुए किसानों को भी ग्रामीण किसानों की तर्ज पर ही कृषि योजनाओं, पंचायत मद से लाभांवित करने, और हर गांव में युवाओं को केरियर बनाने के लिए तैयारी करने हेतु खेल मैदान उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से हर गांव में खेल भूमि आंवटित करवाने की मांग की थी। गोदारा की इन मांगों पर संज्ञान लेते हुए हरीश चौधरी के निर्देशों पर उनके विशिष्ट सहायक आरएएस एलआर गुगरवाल ने राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र जारी किया है। गोदारा ने बताया कि अब इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो सकेगी एवं इन मांगों को मूर्त रूप देते हुए गांवों में खेल मैदान हेतु भूमि के आवंटन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है।