श्रीडूंगरगढ़ में व्यापारियों ने केंद्र के दाल दलहन पर स्टॉक लिमिट कानून का किया विरोध, रद्द करने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। कृषि मंडी व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा दाल दलहन पर थोक विक्रेता के लिए स्टॉक लिमिट 200 मीट्रिक टन, खुदरा विक्रेताओं के लिए 5 मीट्रिक टन लागू करने का विरोध जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की। आज मंडी में कामकाज पूर्णतया ठप्प रहा और व्यापारियों ने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि अचानक सरकार द्वारा लागू इस कानून से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है व प्रति क्विंटल चना के भावों में आई भारी गिरावट से किसानों को एमएसपी से भी कम भाव मिलने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि इस काले कानून से सरकार ने किसान, व्यापारी, मीलर सभी की कमर ही तोड़ दी है। मंडी समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, उपाध्यक्ष लालचंद सिद्ध, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, रामचन्द्र गिला, विजय मुंड, नवरत्न प्रजापत सहित सभी व्यापारियों ने विरोध जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने विरोध जताते हुए केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन देकर नए कानून को रद्द करने की मांग की।