September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि आरटीआई का मतलब राइट टू इनफार्मेशन एक्ट अधिनियम के तहत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट से पूछताछ कर सकता है और यह आम आदमी का अधिकार है। आम आदमी के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ ये हथियार है और यह सिस्टम को पारदर्शी बनाता है। शिवराण ने आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा पोस्टर विमोचन पर ये विचार प्रकट किए। उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने संगठन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की। पोस्टर का विमोचन उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावरी प्रसाद बाकोलिया व थानाधिकारी द्वारा किया गया। संगठन के बीकानेर जिला अध्यक्ष ललित सिंह ओड , तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा, शहर अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत, कांतिलाल पुगलिया, पार्षद रामसिंह जागीरदार, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत, रमाकांत झंवर, रामुनाथ जाखड़, अनिल शर्मा, अरुण सिखवाल, संतोष बिनायकिया, बलवंत नाई, राजेश शर्मा उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी ने आरटीआई के बारे में विस्तार से समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!