श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2021। गांव बिग्गा में आयेाजित रात्रिकालीन हनुमान क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिग्गा की पुष्करणा ब्रिगेड और परसनेऊ के बीच मंगलवार रात खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पुष्करणा ब्रिगेड ने परसनेऊ टीम को पांच विकेट से हराया। परसनेऊ टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन का टारगेट दिया तथा पुष्करणा ब्रिगेड ने लक्ष्य को 4 ओवर रहते हुए पूरा कर लिया गया। रोमांचक मुकाबले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया व मैच के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथि सरपंच जसवीर सारण व पुजारी बाबूलाल स्वामी, माकपा नेता शंकरलाल स्वामी, महेंद्रसिंह तंवर, पवन सारण ने विजेताओं को सम्मानित किया। पुष्करणा ब्रिगेड के कप्तान मुकेश पुरोहित सहित मेन ऑफ द मेच गोपाल पुरोहित, मेन ऑफ द सीरीज भरत स्वामी, बेस्ट बॉलर ऑफ सीरीज कमल व्यास को दिया गया। ग्रामीणों व युवाओं ने गांव की टीम विजयी होने का जश्न मनाते नजर आएं।