श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। कस्बे के वार्डों में इम्युनिटी बूस्ट के लिए नागरिकों को आयुर्वेद विभाग की पहल पर गरीब सेवा संस्थान के तत्वावधान में काढ़ा वितरण शिविर में काढ़ा पिलाया जा रहा है। युवाओं द्वारा घर-घर जाकर आज 5 हजार नागरिकों तक काढ़ा पहुंचाया गया। युवाओं द्वारा घर घर कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता का प्रयास भी किया जा रहा है। 10 दिवसीय शिविर के आज तीसरे दिन बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 17 से लेकर 24 तक के नागरिकों में आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रभुदयाल डेलू, डॉ. जे. पी. चौधरी, कम्पाउंडर दयानंद, परिचारिका कैलास देवी के देखरेख में काढ़ा तैयार किया गया। काढ़ा वितरण में मदन सिद्ध, सांवरमल सोनी, मनफूल सहू, रामेश्वर सियाग, सुभाष पारीक, सोम शर्मा सहित सभी वार्डों में स्थानीय युवाओं व नागरिकों ने भी सेवा सहयोग दिया। वार्ड न. 22 में युवाओ ने घर घर जाकर काढ़ा पिलाया जिसमें महेंद्र राजपूत, चाँदरतन घोटिया, योगेश सारस्वत, किशन पूरी विजय सिह, पवन वारूपाल ने अपनी सेवाएं दी।