श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ बाजार में गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पालिका प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पालिका ईओ भवानी शंकर व्यास के निर्देशन में पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर की टीम बाजार पहुंची तो भीड़ नजर आई। गुर्जर ने सब्जी ठेले वालों को डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया व गाइडलाइन पालना करने व ग्राहकों से करवाने की समझाईश भी की। तीन ठेला चालकों के दो दो सौ रुपए के चालान भी काटे गए। बाजार में गौरीशंकर सारस्वत प्रतिष्ठान खुला पाया गया व गाइडलाइन की अवेहलना भी नजर आई तो टीम ने 5000 रुपए का चालान काटा। इसके पास ही स्थित राशन की दुकान मेसर्स प्रजापति जनरल स्टोर पर भी 5000 रुपए का चालान काटकर इसे पाबंद किया गया। टीम ने बाजार में कुल 10800 रुपए का जुर्माना नागरिकों से वसूल किया गया।





[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]