छात्रों ने केंद्र के खिलाफ मनाया काला दिवस, देखें फोटो सहित पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। नए कृषि कानूनों के खिलाफ सयुंक्त किसान मोर्चा लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रहा है और इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष के आज 6 माह पूर्ण हुए है। सयुंक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज श्रीडूंगरगढ़ सहित जिलेभर में एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। छात्रों ने घरों पर काले झंडे लहराए व तख्तियों पर स्लोगन लिख कर घर से ही किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। छात्रों ने किसान हित में एमएसपी लागू करने की मांग की। एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष मुकेश ज्याणी ने कहा कि सयुंक्त किसान मोर्चा के सभी कार्यक्रम को जिलेभर में एसएफआई के छात्र पूरजोर समर्थन देंगे और किसान हित में केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर किसान विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।