







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2020। आज क्षेत्र में एक युवक द्वारा गाड़ी लेकर किश्त नहीं भरने गाड़ी भी नहीं लौटने और एक्सीडेंट कर गाड़ी मालिक को फंसाने की धमकी भी देने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। गांव आडसर के लूणाराम प्रजापत ने प्रदीप कुमार जाट पुत्र किस्तूराराम जाट निवासी सिमसिया बिदावतान तहसील रतनगढ़ पर मारुति सिजया लेने व उसकी किश्त नहीं भरने का आरोप लगाते हुए 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि प्रदीप ने लोडिंग गाड़ी लूणाराम से 1 लाख 35 हजार देकर ली और बाद में उसकी किश्तें भरना तय हुआ। प्रदीप ने 2 किश्त भरने के बाद कोई किश्त नहीं भरी और इंश्योरेंस कंपनी की सूचना लूणाराम को मिली कि गत एक साल से किश्त नहीं भरी गयी है। तो लूणाराम ने प्रदीप इसे गाड़ी मांगी इस पर आरोपी ने गाड़ी नहीं देने व किश्तें भी नहीं भरने की बात कही। प्रदीप ने लूणाराम को गाड़ी से एक्सीडेंट कर उसे फसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।