भगवा फोर्स की पूनरासर इकाई कार्यकारिणी का विस्तार, भागीरथ सुथार बने संयोजक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2020। भगवा फोर्स की पूनरासर इकाई कार्यकारिणी का आज विस्तार किया गया। तहसील अध्यक्ष जसवीर सारण व प्रदेश प्रभारी मांगीलाल नाई के निर्देशन में कार्यकारिणी विस्तार करते हुए पूनरासर गांव अध्यक्ष सुरेश कुमार नाई औऱ मंडल प्रभारी मनोज सिद्ध की सलाह से भागीरथ सुथार को संयोजक बनाया गया है। सहसंयोजक राजुनाथ सिद्ध व काननाथ सिद्ध को नियुक्त किया गया है। कैलाश स्वामी को संगठन महामंत्री, पूर्णनाथ सिद्ध को कोषाध्यक्ष, प्रभुनाथ सिद्ध को प्रचार प्रमुख, रामदेव सुथार व रामचंद्र सिद्ध को सचिव पद सौंपा गया है।