श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। क्षेत्र में रविवार को 2500 युवाओं का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए आज रात को 9 बजे स्लॉट खुलेगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि रविवार को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, कालूबास यूपीएचसी में कोवेक्सिन की 550 डोज, मोमासर सीएचसी, सुरजनसर, जैतासर, इंदपालसर हिरावतान, बाना, कल्याणसर नया, झंझेउ, गुसाईसर बड़ा में कोविशील्ड की 250-250 डोज लगेगी। श्रीडूंगरगढ़ के दोनो केंद्रों तथा मोमासर में स्लाट बुकिंग से ही टीकाकरण होगा और बाकी सभी जगहों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण होगा। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।