कल सुबह शहर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो में भी होगी बिजली कटौती, पढें कब व कहां.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। गुरूवार, 27 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 132 केवी जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिससे इस जीएसएस से होने वाली विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। बता देवें इससे श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर क्षेत्र, बिग्गाबास, शहर का कुछ हिस्सा और सातलेरा, तोलियासर, जैतासर, ठुकरियासर, अभयसिंहपुरा, जैसलसर तथा बाना के कुछ कृषि कुओं की आपूर्ति बाधित होगी। सभी पाठक ये खबर पढ़ने के बाद इन गांवो के ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे सभी कटौती से होने वाली किसी असुविधा से बच सकें।