गुरूवार सुबह साढ़े तीन घंटे व शाम को तीन घंटे होगी बिजली कटौती, पढें कब व कहां.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। गुरूवार, 27 मार्च की सुबह साढ़े तीन घंटे व शाम को साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती होगी। बिजली विभाग के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धोलिया एजी फीडर पर जरूरी रखरखाव व मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस फीडर पर कल दो बार शटडाउन लिया जाएगा। कल सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक फीडर से आपूर्ति बंद रहेगी तथा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक बिजली कटौती होगी। इससे गांव धोलिया, आड़सर बास सहित कुछ हिस्सा मोमासर बास व कालूबास के घरेलू उपभोक्ता प्रभावित होंगे। सभी पाठक ये खबर पढनें के बाद इन क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाए जिससे वे कटौती से होने वाली किसी असुविधा से बच सकें।