20 जवानों का हुआ आर्मी में फाइनल सलेक्शन, परिवारों ने जताया एकेडमी का आभार

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। क्षेत्र के गांव कितासर में हाइवे के निकट स्थित कमाण्डो डिफेंस एकेडमी ने आर्मी, एसएससी, जीडी में 2024-25 के परिणामों में सफलता का परचम फहराया है। निदेशक रामकिशन फौजी ने बताया कि एकेडमी में तैयारी कर रहें 50 अभ्यर्थियों में से 20 ने भर्ती परीक्षा में फाइनल सलेक्शन हासिल कर लिया है। एकेडमी परिवार ने सभी का सम्मान किया और सलेक्ट हुए जवानों व उनके परिवार ने गर्व जताते हुए एकेडमी परिवार का आभार जताया। रामकिशन ने बताया कि एक महिला अभ्यर्थी झंझेऊ की पूजा तंवर सहित ऊपनी के विकास गोदारा, सत्तासर के ताराचंद सारण, बेनीसर के यशवंत गोदारा, गुसाईंसर के राजू मेघवाल, बाना के रामकुमार बाना, उदरासर के रामदयाल गोदारा, अभयसिंहपुरा के मनोज कुमार, धीरदेसर पुरोहितान निवासी रामनिवास भूकर, बाडेला के तोलाराम ज्याणी, सूडसर के शिव कुमार गोदारा व खेताराम भादू, तोलियासर के सेतानाराम मेघवाल, सोनियासर के इंद्र ज्याणी, लालमदेसर बड़ा के हरीओम सारण, गोडू के सुभाष सहू, आलसर के लक्ष्मण कड़वासरा, बिग्गा के धनराज सारण ने फाइनल चयन हासिल कर लिया है। इन नवचयनित जवानों के साथ कितासर सहित श्रीडूंगरगढ़ में डीजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। निदेशक ने बताया कि एकेडमी में श्रेष्ठ फैकल्टी द्वारा विद्यार्थियों को विषयों की पूरी तैयारी के साथ फिजिकल की तैयारी करवाई जाती है। जिससे उनकी योग्यता में निखार आता है और वे परीक्षा पास करने के आत्मविश्वास तक पहुंचते है। निदेशक ने बताया कि एकेडमी में प्रवेश के लिए युवा, युवती या उनके अभिभावक 7889614996 नंबर पर संपर्क कर सकते है।